मुलेठी (About Mulethi or Liquorice)




मुलेठी (Mulethi or Liquorice) सबसे आसानी से मिलने वाली आयुर्वेदिक औषधि है। इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में श्वसन और पाचन रोग की दवाओं में सबसे ज्यादा किया जाता है। अगर आपको गैस की बीमारी लंबे समय से सता रही है, खांसी काफी दिनों से परेशान कर रही हो, तो मुलेठी से कारगर कोई दवा नहीं होगी।
शोधों से पता चला है कि पेट की अल्सर के घाव को भरने में भी मुलेठी काफी असरदार है। दरअसल मुलेठी एक सूखी लकड़ी की तरह दिखती है। असल में मुलेठी के पौधे के तने का प्रयोग औषधि के रुप में किया जाता है। मुलेठी को ढूंढने के लिए आपको किसी हर्बल स्टोर को खोजने की कोई जरुरत नहीं है। आप इसे आसानी से किराने की दुकान से भी खरीद सकते है। अब बाज़ार में मुलेठी पाउडर भी मिलते हैं।
स्वाद में मीठी जड़ों वाली मुलेठी में अपनी खास औषधीय गुणों के कारण अब हर घर में दवा के रुप में ली जाने लगी है। इसका उल्लेख अथर्ववेद से लेकर चरक संहिता तक में है। विदेशी चीनी चिकित्सा प्रणाली में भी मुलेठी को एक विशेष स्थान दिया गया है।
मुलेठी का सेवन काफी आसान है। जब भी आपको खांसी हो बस इसके एक टुकड़े को अपने मुंह में डाल लें और दांतों से हलके से इसे दबाते हुए इसके रस को चूसें। अगर आपकी खांसी सूखी है तो इसका सेवन शहद के साथ करें। इसके अलावा आप इसे गर्म पानी के एक कप में भिगो दें। कुछ देर भिगोने के बाद मुलेठी को पानी से बाहर निकाल लें और कप के पानी को दुबारा गर्म कर उसे धीरे धीरे पीएं।
आप इसे चाय में डाल कर भी पी सकते हैं। इसे अदरक, तुलसी के रस और शहद के साथ पीस कर बने पेस्ट के रुप में भी सेवन कर सकते हैं। इसमें कैल्शियम, ग्लूकोज और आइरन की काफी मात्रा पाई जाती है।
मुलेठी के औषधीय गुण (Medicinal Benefits of Mulethi)
गैस्ट्रिक अल्सर (Mulethi for Gastric Ulcer)
गैस्ट्रिक अल्सर की इलाज में मुलेठी का इस्तेमाल दवा के रुप में किया जाता है। इसमें एक तत्व पाई जाती है carbenoxolone जो मुलेठी को संशोधित करके निकाली जाती है। मेडिकल साइंस में इस तत्व का प्रयोग गैस्ट्रिक अल्सर के घावों को ठीक करने में होता है। carbenoxolone पेट में आसानी से घुल जाती है।
एस्प्रीन गोली के दुष्प्रभाव से हुए अल्सर (Mulethi for Ulcer caused by Aspirin Side Effects)
दर्द से छुटकारा पाने के लिए एस्प्रीन की गोली ज्यादा खाने से पेट में अल्सर के साथ खून भी रिसने लगती है। ऐसी परिस्थिति में अगर एस्प्रीन गोली के साथ मुलेठी का सेवन किया जाए तो अल्सर के खतरे कम होते हैं। क्योंकि मुलेठी पेट की उत्तकों को मजबूत बनाती है।
कब्ज (Mulethi for Constipation)
मुलेठी के जड़ काफी नर्म और मुलायम होती है। यह एक लेक्सेटिव (मुलायम करने वाली दवा) के रुप मे काम करती है। बच्चों को अगर कब्ज की शिकायत है तो इसमें मुलेठी के जड़ का चूर्ण काफी असरदार होता है। यदि आप मुलेठी के पाउडर को गुड़ और पानी के साथ लेते हैं तो निस्संदेह कब्ज की बीमारी से छुटकारा मिल सकता है।
मांसपेशियों एवं जोड़ों के दर्द से राहत (Mulethi for Muscle and Joint Pain)
बड़े-बुजुर्गों के साथ-साथ आजकर युवाओं के भी शरीर के जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रहती है। इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए मुलेठी का सेवन करें। इसकी जड़ों को पूरी रात पानी में भींगने के लिए छोड़ दें। सुबह में इसके पानी को पीएं। इसे आजमाने से पुराने से पुराने जोड़ों एवं मांसपेशियों के दर्द से काफी हद तक राहत मिलती है।
बवासीर और आंत्रशोथ की इलाज में (Mulethi for Piles and Enteritis)
मुलेठी पेट की गैस्ट्रिक और बाउल मूवमेंट को ठीक करती है। इसके जड़ काफी नर्म और मुलायम होते हैं। इसके जड़ में एक खास तत्व पाए जाते हैं – Glycyrrhizin, जिसमें आंतों के सूजन को कम करने की क्षमता होती है। बवासीर के लिए भी मुलेठी के जड़ का चूर्ण काफी असरदार होता है।
घावों को भरने में (Mulethi for Would Healing)
चिकित्सकों का मानना है कि मुलेठी के बारीक चूर्ण को मक्खन, घी अथवा शहद के संग मिलाकर घावों पर लेप लगाने से घाव जल्दी भर जाते हैं।

मुंह के छाले मिटाने में (Mulethi for Mouth Ulcer)
आयुर्वेद के मुताबिक मुलेठी का जड़ों की साफ पानी में कुछ समय तक डुबोकर रखने के बाद उस पानी से गरारे करने से मुंह में मौजूद छाले खत्म हो जाते हैं।
कफ और दमा के लिए रामबाण (Mulethi for Cough and Asthma)
Glycyrrhiza एक ऐसा रसायनिक तत्व है जो दमा, कफ और ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) की दवा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। मुलेठी में Glycyrrhiza काफी मात्रा में पाई जाती है, जिसे मुंह में लेकर चबाने से गला सूखती नहीं और गले की खराश दूर होती है। इसे चबाने से गले के अंदर थूक भी बनती है।

लीवर को मजबूत बनाने में (Mulethi for Strong Liver)
मुलेठी के सेवन से लीवर काफी मजबूत होती है। लिवर से निकलने वाले बाइल जूस के स्राव में भी मुलेठी काफी असरदार होती है। कीमोथेरेपी से लीवर को जो नुकसान पहुंचती है उसमें भी मुलेठी का सेवन लिवर को बचाने का काम करती है। यह लीवर के अंदर होने वाली फ्री रेडिकल डैमेज को कम करती है। यही कारण है कि डॉक्टर हेपाटाइटिस बी की बीमारी में मुलेठी खाने की सलाह देते हैं।
 
कोलेस्ट्रॉल कम करने और दिल की बीमारी में (Mulethi to Control Cholesterol Level)
दिल की बीमारी को ठीक करने में भी मुलेठी का सेवन काफी असरदार होती है। एक शोध से पता चला है कि मुलेठी के जड़ को खाने से कोलेस्ट्रॉल और ट्रिगील्सेराइड (Trigylceride) में काफी कमी आती है, जिससे हार्ट अटैक से बचा जा सकता है।
एंटी बैक्टेरियल (Anti Bacterial)
ये एक प्रकार की  एंटीबायोटिक भी है  इसमें  बैक्टिरिया   से लड़ने की क्षमता पाई जाती है। यह शरीर के अंदरुनी चोटो को भी कम करती है। बुखार में कई बार तेज़ एंटीबॉयटिक खानी पड़ जाती है, जो की लीवर और किडनी के लिए काफी हानिकारक होती है। यदि इन दवाओं के साथ साथ सुबह-शाम मुलेठी का उबला हुआ पानी चाय की तरह पिया जाये तो हानि होने से बच जाती है। दवाओं के असर से जो कमजोरी आ जाती है वो भी इससे दूर होती है और ये भूख जगाने में भी सहायक होती है।
सावधानी और साइड इफेक्ट (Precautions and Side Effects of Mulethi)
उच्च रक्त चाप (High Blood pressure)
रक्त में पोटाशियम की मात्रा कम होना
सोडियम की मात्रा ज्यादा होना
सूजन और फूलना
तरल पदार्थ में कमी
समय से पहले प्रसव

1 Comments

  1. मुलेठी के फायदे सुंदरता बढ़ाने के लिए बहुत लाभदायक है. अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए आपको पहले मुलेठी को पीस कर इसका चूर्ण बनाना है. और इस चूर्ण का रोजाना सेवन करना है कुछ ही दिन में आपको अपने चेहरे पर चमक दिखने लगेगी.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post