गुच्छी (Morels) दुनिया में सबसे अधिक मूल्यवान मशरूम हैं, अगर आपको यह प्राप्त होती है तो केवल एक औंस से $ 10 और $ 20 के बीच कमा सकते हैं; । अधिकतर लोग अपने लिए इसे संग्रहित करते है। अगर ज्यादा मिल जाए तो इसको बेच कर अच्छी आय भी हो जाती है। यूरोपियन देश फ्रांस, इंग्लैंड, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा और अन्य देशों में हिमाचल से भारी मात्रा में गुच्छी (Morels) सप्लाई की जा रही है। सूबे के वन क्षेत्रों और बगीचों में प्राकृतिक तौर पर उगने वाली गुच्छी को औषधि के लिए यूरोपियन देशों को निर्यात किया जा रहा है। यूरोपियन देशों में गुच्छी हिमाचल के भाव से चार गुना अधिक दामों पर बेची जा रही हैै।
http://sharmaraviranjan88.blogspot.com/2017/10/banafsha-viola-odorata-benefits.html बनफशा के लाभ Banafsha : इसे भी पढें |